समिति के अध्यक्ष सुनील  यादव और संयोजक विकास वीरानी के अनुसार मेले का आयोजन सामाजिक समरसता को प्रगाड़ बनाने, उभरती हुई प्रतिभाओं को मौका देना, महापुरुषों के जीवन वृतांत की प्रदर्शनी लगाना महोत्सव मेला का मुख्य उद्देश्य हैं। 

आयोजन स्थल पर प्राॅपर्टी एक्सपो, ऑटोमोबाइल जोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर महासेल, फ़ूड जोन, सेल्फी जोन, बम्पर सेल, आर्ट गैलरी, हैण्डलूम जोन,  केंद्र शासन एवं मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न जनहितैषी योजनाओ की प्रदर्शनी आदि के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। देश के प्रसिद्ध झूलो की विविध श्रंखला भी महोत्सव मेला का हिस्सा होंगे। जिनमें मुख्य है सर्कस, रिवाल्विंग टॉवर, ट्रेन, ड्रेगन, रेंजर, ऑक्टोपस, बड़ी नाव, टोरा टोरा, मौत का कुआँ, ब्रेक डांस, बंजी जंप, मिनी ट्रेन, एरोप्लेन, चाँद तारा, स्ट्राइकिंग कार, घोस्ट हाउस, ट्विस्टर व्हील आदि भी आयोजन स्थल पर मुख्य आकर्षण होंगे। इस महोत्सव मेले में सभी शहरवासियों से  सपरिवार शामिल होने की अपील की गई है।

भोजपाल महोत्सव मेला का आयोजन भेल दशहरा मैदान गोविन्दपुरा, भोपाल में नवंबर से दिसंबर माह में निरंतर वर्ष 2015 से आयोजित हो रहा है। महोत्सव  के आयोजन समिति के संरक्षक भोपाल के पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा जी हैं ।

भोजपाल महोत्सव मेला का आयोजन भेल जनसेवा समिति (रजि.), भोपाल  द्वारा किया जाता है | 

स्टॉल बुकिंग के लिए संपर्क करें

हरीश कुमार राम [महा मंत्री]
+91 9893747175

मेले का आकर्षण​

2015 से निरंतर हो रहा है मेले का आयोजन

रोमांचक एवं आकर्षक सर्कस

40 छोटे-बड़े झूले हैं इस मेले में

35 दिन तक लगातार चलेगा मेला

15 फीट ऊंची राजा भोज जी की प्रतिमा

केंद्र शासन एवं मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न जनहितैषी योजनाओ की प्रदर्शनियां

सम्पूर्ण मेला परिसर एवं पार्किंग स्थल सीसीटीभी कैमरे की निगरानी में रहेगी

आकर्षक सेल्फी जोन

500 दुकानें रहेंगी मेला परिसर में

भव्य स्वागत द्वार एवं सांस्कृतिक मंच

Upcoming Events

Archive Gallery